वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा रालोद समन्वय समिति के सदस्य रामाशीष राय पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार एन0डी0ए0 उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैलियों, नुक्कड़ सभाएं तथा गांव-गांव, गली-गली जनसम्पर्क करते हुये जनता से सीधे संवाद स्थापित कर रहे है। गाजियाबाद, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, कैराना, सहारनपुर, शामली तथा मेरठ लोकसभा सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनावी दौरे युद्धस्तर पर हो रहे हैं। 27 से 30 अप्रैल तक आगरा और मथुरा लोकसभा में एन0डी0ए0 उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार प्रसार करेंगे।
रालोद प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में एन0डी0ए0 के 80 के 80 उम्मीदवार जीतेगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के किसान हित के मुद्दे वहीं हैं जो रालोद के एजेंडे में हैं। इण्डिया गठबंधन बौखलाहट में प्रत्याशियों नहीं तय कर पा रहा है। इंडिया गठबंधन और उसके उम्मीदवार भ्रम की स्थिति में हैं उनके नेता जनता के बीच में जाने से कतरा रहे हैं। रालोद और भाजपा कार्यकर्ताओं तथा आम जनमानस में जबरदस्त उत्साह है। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह एन0डी0ए0 प्रत्याशियों के पक्ष में धुआंधार विशाल जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं। श्री राय ने कहा कि इस चुनाव में एन0डी0ए0 के प्रत्याशियों को सभी वर्गों और जातियों का वोट मिल रहा है आम जनमानस का अपार समर्थन मिल रहा है। इण्डिया गठबंधन डरा हुआ है न यह प्रत्याशी तय कर पा रहे हैं और न ही इनकी चुनावी रणनीति है ऐसी चर्चा आम जनमानस में है।
Check Also
परिवहन निगम करेगा रोजगार मेले का आयोजन, 7188 चालक संविदा पर भर्ती होगे – दयाशंकर सिंह, मंत्री
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उ0प्र0 परिवहन निगम बसों के बेहतर व …