Breaking News

नकली सीबीआई कर्मचारी गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
नई दिल्ली। स्वयं को सीबीआई कर्मचारी के तौर पर पेश करने वाले एक परनामधारी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया एवं तलाशी के दौरान, सीबीआई का नकली पहचान पत्र, जाली नोटिस आदि सहित फ़र्जी दस्तावेज़ बरामद किया।

सीबीआई कर्मचारी के तौर पर स्वयं को परनामधारित करने एवं जबरन वसूली व जालसाजी आदि के कुछ आरोपों पर जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश) निवासी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक सिपाही के विरुद्ध मामला दर्ज किया। आरोपी, जुलाई 2022 के दौरान सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर आया था एवं उसे मार्च, 2023 में समय से पूर्व उसके मूल संगठन आरपीएफ में वापस भेज दिया गया था। यह आरोप है कि सीबीआई से वापस जाने के पश्चात, उसने स्वयं को सीबीआई (मुख्यालय), दिल्ली में कार्यरत सीबीआई कर्मचारी के रूप में परनामधारित करने के लिए नकली सीबीआई पहचान पत्र का प्रयोग किया एवं मुजफ्फरनगर के व्यापारी को एक मामले में कथित तौर पर सी.बी.आई. द्वारा जारी फ़र्जी नोटिस देने हेतु नया मंडी पुलिस स्टेशन, मुजफ्फरनगर, (उत्तर प्रदेश) की सहायता ली। आगे यह आरोप है कि उक्त सीबीआई मामले में राहत दिलाने के लिए आरोपी ने व्यवसायी से धनराशि की मांग की। यह भी आरोप है कि आरोपी ने व्यवसायी को भूमि विवाद मामले में किसी अन्य व्यक्ति के साथ समझौता करने की धमकी दी, जिस पर उनके मध्य मुकदमा चल रहा था।

दिल्ली एवं मेरठ में आरोपियों के परिसरों में तलाशी ली गई, जिसमें जाली दस्तावेज बरामद हुए, जिनमें सीबीआई का नकली पहचान पत्र, एक आपराधिक मामले में कथित तौर पर सीबीआई द्वारा जारी सीआरपीसी की धारा 91 के तहत जाली नोटिस व अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज सहित फ़र्जी दस्तावेज़ बरामद हुए। इसके अलावा जिला मेरठ में उक्त एक अन्य व्यक्ति के आवासीय परिसर में तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए।

आरोपी को सीएमएम, आरएडीसी, नई दिल्ली की अदालत में आज पेश किया जा रहा है। इस मामले में जाँच जारी है।

Check Also

उत्तर प्रदेश की झांकी को मिला द्वितीय पुरस्कार

– दिखी योगी सरकार में यूपी की बदलती तस्वीर की झलक वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES