वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 8 नवंबर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से राजभवन में बाराबंकी के गांव चैनपुरवा कायाकल्प फाउंडेशन नारी शक्ति सम्मान समारोह संपन्न हुआ।
विदित है कि बाराबंकी के चैनपुरवा गांव में निवासी अवैध शराब बनाने के कार्य मे संलिप्त थी। चैनपुरवा कायाकल्प फाउंडेशन के तहत तत्कालीन S.P. डॉ अरविंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में गांव की महिलाओं की दशा में बदलाव लाते हुए उन्हें विभिन्न रोजगारपरक और आय सृजन के कार्यक्रमों में शामिल कर सामाजिक बदलाव लाया गया। इसी क्रम में आज राजभवन में इन महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि यह हम सबके लिए प्रेरणा प्राप्त करने का अवसर है। वर्षों तक चले आ रहे अवैध शराब के व्यवसाय से चैनपुरवा गांव को निकालने की अनूठी पहल व महिलाओं के आय सृजन हेतु विभिन्न रोजगारपरक व्यवसायों में उन्हें संलग्न कर समाजिक बदलाव लाने हेतु डॉ0 अरविंद चतुर्वेदी एवं पूरी टीम को राज्यपाल ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाजिक परिवर्तन हेतु लोगों को तैयार करना, उनमें विश्वास पैदा करना और समझाना कठिन होता है। ऐसे लोगों का विश्वास जीतना महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित विभिन्न वैक्स तथा अन्य उत्पादों यथा मस्टर्ड हनी, यूकेलिप्टस हनी, मल्टी फ्लावर हनी, वैक्स दीप, मोमबत्ती, मंदिर, मूर्ति, नवग्रह की लकड़ी, शॉल, धूपबत्ती आदि की लगायी गई स्टॉल का निरीक्षण भी राज्यपाल द्वारा किया गया।
समारोह में न्यायमूर्ति अशोक कुमार, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड अध्यक्ष, प्रवीर कुमार D.G. UP, L.U. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो0 आलोक कुमार राय, S.S.P. विजिलेंस तथा समारोह के मुख्य आयोजक डॉ अरविंद चतुर्वेदी, निमित सिंह सहित चैनपुरवा गांव की महिलाएं, बच्चे आदि उपस्थित रहे।
Check Also
परिवहन निगम करेगा रोजगार मेले का आयोजन, 7188 चालक संविदा पर भर्ती होगे – दयाशंकर सिंह, मंत्री
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उ0प्र0 परिवहन निगम बसों के बेहतर व …