Breaking News

आदर्श व्यापारी एसोसिएशन ने त्योहार मद्देनज़र व्यापारी सुरक्षा की मांग की

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 7 नवंबर। आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आज डीसीपी नॉर्थ लखनऊ से मिलकर व्यापारियों की सुरक्षा विशेष कर सर्राफा व्यापारियों के लिए नवंबर माह में होने वाले त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में समुचित पुलिस व्यवस्था मुहैया कराए जाने के संबंध में लिखित पत्र दिया।
एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया कि आने वाला नवंबर माह त्योहारी सीजन है, व्यापारियों को विशेष कर सर्राफा व्यापारियों की जान एवं माल की सुरक्षा हेतु समुचित पुलिस पिकेट उपलब्ध कराई जाए क्योंकि नवंबर माह में धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, छठ पूजा आदि त्योहारों, जिससे बाजारों में भी भीड़ भाड़ बनी रहेगी, ऐसे में भीड़ में ग्राहक बनकर बहुत से टप्पे बाज, असामाजिक, शरारती तत्व एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोग, व्यापारियों को विशेषकर (सर्राफा व्यापारियों) को अपना निशाना बनाने की फिराक में रहते हैं एवं मौका पाकर किसी भी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए व्यापारियों की जान माल की सुरक्षा हेतु बाजारों में समुचित पुलिस बल की व्यवस्था करने हेतु डीसीपी नॉर्थ लखनऊ से मांग की गयी है।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES