वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
नई दिल्ली 22 अक्टूबर। सांसद प्रमोद तिवारी ने नवरात्रि के पावन पर्व पर गगनयान मिशन के क्रू माड््यूल के प्रारम्भिक मौसम की बाधा एवं तकनीकी बाधा के कारण बिलम्ब के बाद भी सलतापूर्वक परीक्षण के लिये इससे जुड़े इसरो के सभी वैज्ञानिकों को हृृदय से बधाई देते हुये उनका अभिनन्दन किया है ।
श्री तिवारी ने कहा है कि यह भविष्य में मानव के ‘‘चांॅद’’ पर उतरने के पं. जवाहर लाल नेहरू, स्व. इन्दिरा गांॅधी एवं महान वैज्ञानिक होमी जहांॅगीर भाभा और विक्रम अंबालाल साराभाई के सपनों को पूरा करने में सफल होगा। श्री तिवारी ने कहा है कि यह आज एक बार फिर पं. जवाहर लाल नेहरू, स्व. इन्दिरा गांॅधी को स्मरण करते हुये देश के उन सभी प्रधानमंत्रियांे को, जिन्हांेंने इसे जारी रखा, और उन सभी महान वैज्ञानिकों को जिन्होंने अपना पूरा जीवन अर्पित कर दिया, उनको श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुये उनकी वैज्ञानिक सोच के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने का अवसर है।
श्री तिवारी ने एक बार पुनः गगनयान के सफलतापूर्वक परीक्षण पर इससे जुड़े सभी महान वैज्ञानिकों को, जिन्होंने इस यज्ञ मंे आहुति दी है उन्हें हृृदय से बधाई देते हुये उनका अभिनन्दन किया है।
Check Also
इस्पात मंत्रालय भारतीय इस्पात क्षेत्र की वृद्धि और विकास की ओर : इस्पात सचिव
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा नई दिल्ली । इस्पात मंत्रालय ने नई दिल्ली …