वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
सिद्धार्थनगर 18 नवंबर। विगत दिवस 17 नवंबर की शाम को एएसपी सुरेश चंद रावत ने थाना शोहरतगढ़ पर सर्किल शोहरतगढ़ के थाने ढेबरूआ, शोहरतगढ़ ,चिलहया व कठेला समय माता के उपनिरीक्षक गण की विवेचनाओं की समीक्षा की l
अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि समीक्षा बैठक में सभी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि लंबित विवेचनाओं का निस्तारण 15 दिवस में किए जाएं, मादक पदार्थों की तस्करी रोके जाने हेतु योजनाबद्ध ढंग से सघन पेट्रोलिंग की जाए, बेसिक शिक्षा विभाग के फर्जी शिक्षकों के पंजीकृत जिन मुकदमों में टीईटी के अभिलेख फर्जी पाए गए हो उनमें अभियुक्तों को वेतन के रूप में प्राप्त धनराशि की वसूली की कार्यवाही करवाएं तथा जिस पैनल के द्वारा फर्जी अभिलेखों के आधार पर भर्ती की गई है उस पैनल के उत्तरदाई अध्यक्ष व सदस्यों के विरुद्ध भी विवेचना में नाम बढ़ाते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
