– पोटका में डालसा ने दिया स्वच्छता का सन्देश।
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/धनंजय कुमार
जमशेदपुर 31 अक्टूबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा भारत के अमृत महोत्सव एवं पैन इंडिया अवेयरनेश एंड आउटरीच प्रोग्राम के तहत जिले में चलाये जा रहे जागरूकता मोबाइल वैन रविवार को बोड़ाम प्रखंड के सुदूर गावों में पहुँची । बोड़ाम प्रखंड में डालसा टीम के पीएलवी नागेन्द्र कुमार एवं निताई चन्द्र गोराई ने मोबाइल वैन के माध्यम से दामोदरपुर , डुंगरीडीह, मोहनपुर, खड़ियाघुटु , राशिकनगर , शुकला , लावजोड़ा , भुला , चित्रानगर आदि गावों में सघन जागरूकता अभियान चलाया और डोर टु डोर कम्पेनिंग कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी । इस दौरान डालसा टीम के लोग ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के कानूनों के बारे में भी बताया तथा पम्पलेट व बुकलेट भी बाटे । साथ ही नालसा एवं झालसा के स्कीमों एवं डालसा के गठन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दिया । इस दौरान ग्रामीणों को पीएलवी द्वारा घरेलू हिंसा , छुआछूत , डायन प्रथा , दहेज प्रथा , मानव तस्करी , बाल विवाह , बाल श्रम , मनरेगा , शिशु प्रोजेक्ट , बृद्धा व विधवा पेंशन , दिव्यांगता पेंशन , राशन कार्ड , आयुष्मान कार्ड , ई श्रमिक कार्ड आदि के बारे में विस्तार से बताया गया । यह अभियान रविवार को पुरे जिले में सघन रूप से चलाया गया।
वहीं जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में एनसीसी बच्चों को दिया विधिक जानकारी। डालसा ने रविवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया । इस दौरान डालसा टीम के जोबा रानी बास्के , संजीत दास , आकाश कुमार एवं आशीष प्रजापति ने जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में जाकर एनसीसी के बच्चों के बीच कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें विधिक जानकारी दिया और डालसा के उद्देश्यों के बारें मे बताया । वहीं पोटका प्रखंड में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को राष्ट्रीय एकता एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया । यह अभियान भारत के आजादी के 75वां वर्ष पूरा होने पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जो कि आगामी 14 नवम्बर तक चलेगा। साथ ही क्लीन इंडिया के तहत पोटका में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। पैन इंडिया आउटरीच प्रोग्राम एवं विधिक जागरूक शिविर कार्यक्रम के तहत पोटका थाना प्रभारी रवींद्रनाथ मुंडा एवं कव्वाली थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास के संयुक्त नेतृत्व में डालसा द्वारा पोटका प्रखंड एवं कव्वाली थाना में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस पर शपथ ग्रहण किया गया एवं क्लीन इंडिया के तहत सफाई अभियान भी चलाया गया । इस अभियान में विशेषकर डायन कुप्रथा मुक्ति अभियान, नशा मुक्त अभियान , स्वच्छता अभियान, शिक्षा एवं विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया । कार्यक्रम में पोटका थाना प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि सारा समस्या का एक ही समाधान है शिक्षा एवं जागरूकता । लोग जब शिक्षित और जागरूक रहेंगे तो क्राईम भीं नही के बराबर होगा । वहीं कव्वाली थाना प्रभारी ने कहा कि आप की सेवा के लिए हम लोग पदस्थापित है । आप लोग हमें 24 घंटा कॉल करके किसी भी तरह के समस्या उत्पन्न होने पर निःशुल्क सलाह ले सकते हैं। कार्यक्रम में डालसा के पीएलवी डोबो चाकिया , चयन कुमार मंडल , छकूँ मांझी , नेहरू युवा केंद्र पोटका के युवाओं एवं ग्रामीण युवक व युवतियों ने योगदान दिया साथ ही राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गुरबा पत्रों , सूरज गोप एवं हरिना पंचायत की मुखिया सुकुरमुनी मुर्मू भी मौजूद रही।
Check Also
बिरला ने कच्ची बस्ती में बच्चों को भेंट किए वस्त्र और उपहार, बांटी दीपावली की खुशियां
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा कोटा। अपनों के बीच दीपोत्सव का पर्व मनाने …