– धनतेरस, दिवाली, छठ पूजा आदि त्यौहार की आप सभी को हार्दिक शुभकामना – अध्यक्ष मणि लाल वर्मा
वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अनुराग वर्मा
लखनऊ 31 अक्टूबर। बाजार में खुशहाली व रौनक की वापसी लाने के लिए अपनों से खरीदें और आनलाइन मार्केटिंग का बहिष्कार करें, स्वदेशी ही खरीदें और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें, उक्त सन्देश राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणि लाल वर्मा और महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार ने अपने सन्देश में आमजन से कही।
उत्तर प्रदेश महासचिव मोहन वर्मा ने संगठन के सन्देश के बारे में आगे बताया की विगत कुछ वर्षों से आनलाइन मार्केटिंग का प्रचलन में बढ़ोत्तरी के कारन स्थानीय बाज़ारों में काउंटर सेल काफी काफी कम हो गयी है। जिससे लोकल व्यापारियों पर काफी आर्थिक दबाव बढ़ गया है और दिन ब दिन चायनीज सामानों की बिक्री व अमेज़न और फ्लिपकार्ट आदि ऑनलाइन मार्किट का व्यवसाय काफी तेज़ी से बढ़ गया है जो चिंता का विषय है।
धनतेरस, दिवाली, छठ पूजा आदि त्यौहार शुरू हो चुके है, इसलिए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणि लाल वर्मा और महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार ने अपने संयुक्त सन्देश में आमजन से अपील की है की इन त्योहारों पर अपनों के चेहरे पर खुशियां देखनी है तो चायनीज सामानों की बिक्री/ खरीदारी व अमेज़न और फ्लिपकार्ट आदि से ऑनलाइन मार्केटिंग न करें क्यूंकि इससे आपका व्यापार भी प्रभावित होता है और देश की अर्थ व्यवस्था भी कमज़ोर होती है।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …