वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 7 अक्टूबर। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज लोक निर्माण विभाग स्थित विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त सहायक अभियन्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये। उन्होने लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘‘लोक निर्माण विभाग एक परिचय’’ का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में 86 सिविल इंजीनियर्स और 33 विद्युत/यांत्रिक के अभियन्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये, जिसमें काफी संख्या में सहायक अभियन्ता के रूप में चयनित महिलाएं भी रहीं, जिनका उन्होने उत्साहवर्धन भी किया। वितरण के समय दुर्घटना से पैरों में लगी चोट के कारण चलने में अक्षम अभियन्ता संजय कुमार यादव को मंच से उतर कर उपमुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र दिया और जल्द ही स्वस्थ होने की कामना भी की।
उपमुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में सभागार में मौजूद सभी इंजीनियर्स एवं उनके परिजनों को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। उन्होने अपने उद्बोधन में देश व प्रदेश वासियों को नवरात्रि की ढ़ेर सारी मंगलकामनाएं भी दीं। श्री मौर्य ने कहा कि इंजीनियर्स के माता-पिता के लिये बहुत ही प्रसन्नता एवं गर्व की बात है, अपने सामने पुत्र/पुत्रियों को अपनी आंखो के सामने नियुक्ति पत्र ग्रहण करते हुये देखने का सौभाग्य मिला। उन्होने नवनियुक्त इंजीनियर्स से कहा कि वह विभागीय अभियन्ताओं के अनुभव से प्रेरणा लेकर देश व समाज के निर्माण में अपना अहम योगदान दें। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कें देश की प्रगति का आधार होती हैं। अभियन्तागण, निर्माण संरचनाओं में अभिनव खोज कर देश व प्रदेश के लिये नयी मिसाल कायम करें। कहा कि भारत की तकनीक को दुनिया भर में ले जाने का प्रयास करें। कम लागत में बेहतरीन परिणाम देने का उपाय करें। उन्होने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियन्ताओं को सम्मानित किया जायेगा। श्री मौर्य ने कहा कि उन्हे बड़ी प्रसन्नता है कि नियुक्ति पाने वाले सभी अभियन्ता उत्तर प्रदेश के लगभग आधे से अधिक जनपदों का प्रतिनिधित्व करते हैं। नियुक्ति पत्र पाने वाले अभियन्ताओं में हरियाणा, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान तथा उत्तराखण्ड आदि प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग हैं।
श्री मौर्य ने कहा कि भारत रत्न विश्वेश्वरैया देश के अभियन्तओं के आदर्श हैं और प्रेरणा स्रोत हैं, जिनके ज्ञान और प्रतिभा से आज भी अभियन्ता जगत में सीख ली जा रही है। उन्होने कहा कि नये अभियन्ताओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर मिला है, एक अच्छे संकल्प को लेकर अपनी सेवाओं की शुरूआत करें और कुछ नया करके दिखाएं।
इस अवसर पर सचिव समीर वर्मा, प्रमुख अभियन्ता मनोज गुप्ता, प्रमुख अभियन्ता अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष राकेश सक्सेना, राजकीय निर्माण निगम के प्रबन्ध निदेशक एस0पी0 सिंघल, सेतु निगम के प्रबन्ध निदेशक योगेश पवार, मुख्य अभियन्ता (मध्य क्षेत्र) राजेन्द्र कुमार हरदहा, मुख्य अभियन्ता जितेन्द्र कुमार बांगा, विशेष कार्याधिकारी प्रदीप कुमार सहित लोक निर्माण विभाग के अन्य अभियन्ता व अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
