वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
नई दिल्ली 9 सितम्बर। राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि देश के चारो दिषाओं में 7 विधान सभा क्षेत्रों में हुये उपचुनाव, पूर्वोत्तर में त्रिपुरा, पष्चिम बंगाल, झारखण्ड, दक्षिण में केरल और उत्तर प्रदेश के पूर्वान्चल में घोसी के उप चुनाव ने एक नई राह दिखाई है कि भा.जपा. नीति N.D.A. की वायदा खिलाफी, जुमलेबाजी, जनता के साथ धोखा, फरेब, विष्वासघात, देष को टुकड़े- टुकड़े में चन्द्र पंूूॅजीपतियों के हाथ बेंचने वाली, महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी के खिलाफ जनता को विकल्प के रूप में अब ‘‘इण्डिया’’ मिल गया है ।
कल तक एक ही अविभाजित रहे उत्तर प्रदेश में 42000 से अधिक मतों से ‘‘इण्डिया’’ की जीत, और तमाम आलोचनाओं, आरोपों, सवालों और सरकारी मषीनरी का दुरुपयोग करने के बाद भी उत्तराखण्ड में जहांॅ भा.ज.पा. की सरकार है पर्वतीय अंचल की गोद में वहांॅ उसके प्रत्याषी की केवल 2000 हजार मतों से जीत हुई । केरल और झारखण्ड में जहांॅ ‘‘इण्डिया’’ की जीत हुई, वहीं त्रिपुरा सहित पूर्वोत्तर राज्यों के चुनाव में भा.ज.पा. सरकार के प्रत्याषी बहुत कम बहुमत से चुनाव जीते । इससे स्पष्ट हो जाता है कि आम जनता विकल्प के रूप में ‘‘इण्डिया’’ के लिये अपना मन बना चुकी है ।
श्री तिवारी ने कहा है कि असमंजस में या अनिष्चितता मंे पड़े ‘‘इण्डिया’’ के कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं का एक तपका अब उत्साह से भर जायेगा और आने वाले चुनाव में ‘‘विजय’’ के लिये चुनाव में और अधिक मजबूती के साथ लग जायेगा । यह ‘‘इण्डिया’’ के लिये शुभ लक्षण हैं ।
श्री तिवारी ने एक और शुभ संकेत की तरफ इषारा किया है कि जाति और उपजाति के नाम पर परिवारवाद चलाने वालों का वर्चस्व उनकी ही जाति एवं उपजाति ने नकार दिया है । लाख कोषिषों के बावजूद भी अपना दल, ओम प्रकाश, राजभर संजय निषाद तथा दारा सिंह चैहान अपनी ही बिरादरी को अपने लिये नहीं एकत्रित कर पाये, ‘‘नोटा’’ को भी BSP के पढ़े लिखे दलित समुदाय ने नकार दिया औार अपना वोट ‘‘इण्डिया’’ को दिया है वह आने वाले दिनों में राजनैतिक बदलाव का इतिहास रचेगा । परिवारवाद पर हमला करने वाली भारतीय जनतापार्टी अपनी ही गोद मेें बैठे परिवारों को पहले संभाले तब दूसरे दलों की बात करे ।
श्री तिवारी ने कहा है कि G.20 सम्मेलन में कैबिनेट मन्त्री का दर्जा प्राप्त नेता, प्रतिपक्ष, राज्य सभा को आमंत्रित न करके ‘‘मोदी सरकार’’ ने एक फिर कांगे्रस और दलित समुदाय के प्रति अपनी नफरत का प्रदर्षन किया है । हम इसकी निन्दा करते हैं। श्री तिवारी ने ‘‘इण्डिया’’ के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनायें दी है तथा प्रचण्ड मतों से ‘‘इण्डिया’’ के प्रत्याषी को विजयी बनाये के लिये ‘‘घोसी’’ की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
Check Also
इस्पात मंत्रालय भारतीय इस्पात क्षेत्र की वृद्धि और विकास की ओर : इस्पात सचिव
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा नई दिल्ली । इस्पात मंत्रालय ने नई दिल्ली …