Breaking News

डीजीपी ने नव वर्ष के अवसर पर सुरक्षा हेतु निर्देश जारी किये

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 30 दिसम्बर। डीजीपी, उ0प्र0 ने नव वर्ष-2022 के अवसर पर कोविड-19 के दृष्टिगत गृह मंत्रालय, भारत सरकार व उ0प्र0शासन द्वारा जारी एसओपी/गाइड लाइन्स में निहित निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन करने हेतु समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त लखनऊ/गौतमबुद्धनगर/वाराणसी/कानपुर नगर, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, उ0प्र0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उ0प्र0 को व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था, गश्त की प्रभावी/सघन कार्यवाही, सृदृढ़ पुलिस प्रबंध आदि के निर्देश दिये गयेः-
कोविड-19 के दृष्टिगत निर्गत गृह मंत्रालय, भारत सरकार व उ0प्र0शासन द्वारा जारी एसओपी/गाइड लाइन्स में निहित निर्देशो के अनुरूप नव वर्ष हेतु लोगो को जागरूक किया जाय।
नववर्ष के अवसर पर चिन्हित स्थानों पर प्रभावी पुलिस प्रबन्ध/यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
इस अवसर पर युवाओं द्वारा सड़कों पर मोटर साइकिल/चार पहिया वाहन तेज गति से चलाये जाने के फलरूवरूप सड़क दुर्घटनाओं आदि की प्रबल संभावना बनी रहती है। दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनेलाइजर के माध्यम से प्रभावी तौर पर सुनिश्चित की जाय तथा जो व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाते हुये पाये जायें, उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाये। अपराधिक/अराजक तत्वों पर भी लगातार सतर्क दृष्टि रखी जाय।
अतः इस अवसर पर होटल, क्लब, मनोरंजन गृह आदि स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था तथा अत्यधिक कड़ी सजगता/सतर्कता के साथ-साथ सुदृढ़ पुलिस प्रबन्ध, गश्त की प्रभावी/सघन कार्यवाही की जाये।

Check Also

विधानसभा मे आशा वर्कर्स के मानदेय तय करने की मांग – डॉ.आर.के.वर्मा

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ/प्रतापगढ़ । विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने बजट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES