वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
29 दिसंबर। अप्लॉज एंटरटेनमेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा की शूटिंग हुई पूरी हो गई है। इस फिल्म में विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और हॉलीवुड स्टार सेंथिल राममूर्ति लीड रोल में होंगे। इस फिल्म की शूटिंग ऊटी में हुई है।
विद्या बालन और प्रतीक गांधी स्टारर इस फि़ल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी एक खूबसूरत फोटो शेयर करके दी गई। विद्या बालन और प्रतीक गांधी की फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खुशी में खींची गई है। इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति, जो इस शानदार चौकड़ी का हिस्सा हैं, उन्होंने पिछले ही महीने मुंबई में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की थी।फिल्म की निर्देशक शीर्षा गुहा के अनुसार, ये फिल्म मॉर्डन रिलेशनशिप पर आधारित है। ऐसे में फिल्म की शानदार ड्रीम कास्ट का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।
