Breaking News

लायन्स क्लब लखनऊ इन्टेलीजेंसिया ने छमाही कार्यों की समीक्षा बैठक में नये सदस्य जोड़े

– “चाय की चुस्कियों में भारत रहता है” : अंजू गुप्ता
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 6 फरवरी। आज लायन्स क्लब लखनऊ इन्टेलीजेंसिया ने छमाही कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इस समीक्षा बैठ में 5 नए सदस्यों ने क्लब की सदस्य्ता ग्रहण की। बैठक का संचालन लॉयन डॉ निधी नागर एवं लॉयन सुमिता कामथन ने किया तथा ध्वज वंदना लॉयन शाक्षी सक्सेना ने किया। समीक्षा बैठक के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन बी एम श्रीवास्तव, अध्यक्ष लॉयन अंजू गुप्ता, लॉयन बी एन चौधरी, लॉयन विशाल सिंन्हा, लॉयन मुकेश जैन, लॉयन सुदीप कुलश्रेष्ठ, क्षेत्रीय चेयरमैन लॉयन जी पी गुप्ता रहे। नये सदस्यों में डी के मित्तल, मीरा मित्तल, डॉ मदन मोहन पांडे, अरुण कुमार पाण्डेय, आशा सिंह ने आज सदस्यता ग्रहण कर लॉयन की संज्ञा ग्रहण की।
   लॉयन सुमीता कामथन ने लायन्स क्लब लखनऊ इन्टेलीजेंसिया द्वारा विगत वर्ष किये गये कार्यो जैसे सदस्यों के जन्मदिन पर 2500 पौधे लगाना, लॉयन डी0के0 मोदी द्वारा अपनी मां की आंखों का दान, महिलाओं के स्वरोजगार से संबंधित सिलाई कढ़ाई आदि का प्रशिक्षण, डॉ निधी नागर द्वारा बच्चों Skill Development के Program चलाना, Fee डायबिटीज Check up Camp, मेडिकल कॉलेज में “ईश्वर चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन” के साथ प्रतिवर्ष 10000 लोगों को भोजन करवाना, महाराजा बिजली पासी डिग्री कॉलेज में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की स्थापना आदि किये गए कार्यों के बारे मेंबताया, साथ ही सञ्चालन के दौरान अपने चुटीले स्लोगन से सबका मन मोह लिया।
     प्रोसाइडिंग आफिसर लॉयन अंजू गुप्ता ने बताया कि क्लब ने विगत वर्ष दो कन्याओं का विवाह कराया और आगामी वर्ष में एक कन्या के विवाह मे गृहस्थी के सभी सामान कपड़े, नगद राशि आदि सभी के सहयोग से एकत्र भी कर लिया है। अंत में उत्कृष्ट कार्य काने वाले सदस्यों एवं वेबवार्ता न्यूज़ एजेंसी के प्रमुख अजय कुमार वर्मा को सम्मानित किया गया।

Check Also

ज्ञानशिला विश्वविद्यालय का भूमिपूजन संपन्न

लखनऊ। भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य प्रारंभ आगामी जून माह के तृतीय सप्ताह में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES