Breaking News

विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान पकड़े गये 4,474 अभियोग व 1,42,211 ली0 अवैध मदिरा जब्‍त – एसीएस संजय आर0 भूसरेड्डी

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 30 जनवरी। संजय आर0 भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विधान सभा सामान्‍य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध प्रदेश स्‍तर पर दिनांक 05.01.2022 से 31.03.2022 विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान दिनांक 29-01-2022 तक अब तक 47,866 छापे मारे गयेऔर 4,474 मुकदमे दर्ज करते हुए 1,42,211 ली0 अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 3,81,742 कि0ग्रा0 लहन तथा शराब बनाने में प्रयुक्‍त अन्‍य उपकरण को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 1,761 अभियुक्‍तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के साथ-साथ अन्‍य सुसंगत धाराओं में मुकदमें पंजीकृत किये गये तथा अवैध मदिरा के परिवहन में प्रयुक्‍त होने वाले 60 वाहन जब्त किये गये।

Check Also

प्रत्याशियों को अपनी आपराधिक पृष्ठभूमि की सूचना तीन बार सार्वजनिक कराएं: सीईओ

– आपराधिक पृष्ठभूमि की सूचना को समाचार पत्रों और टी0वी0 चैनलों में प्रकाशित/प्रसारित करायें वेब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES