Breaking News

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में पुलिस एवं आबकारी विभाग तेज सक्रिय – अजय कुमार शुक्ला

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 23 जनवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 56,02,286 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 41,86,876 एवं निजी स्थानों से 14,15,410 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 3,04,127 पोस्टर के 18,94,069 बैनर के 13,17,449 तथा 6,71,231 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 1,39,177 पोस्टर के 6,30,146 बैनर के 3,98,370 तथा 2,47,717 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 7,10,508 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 329 लाइसेन्स जब्त किये गये तथा 937 लाइसेन्स को निरस्त किया गया है। इसी प्रकार निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 24,42,550 लोगों को पाबन्द किया गया हैं। आज विभिन्न धाराओं में 25 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 5357 शस्त्र, 5587 कारतूस, 214 विस्फोटक एवं 132 बम बरामद किये गये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक 11.54 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 5,58,462 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। लगभग 11.39 करोड़ रूपये का कैश बरामद किया गया है, जिसमें से 82 लाख रुपये का कैश आज बरामद किया गया है। इसी प्रकार 23.18 करोड़ रूपये मूल्य का 6705.523 कि0ग्रा0 ड्रग्स जब्त किया गया है, जिसमें से 99 लाख रुपये से अधिक मूल्य का 415 किग्रा0 ड्रग्स आज जब्त किया गया। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा अब तक 69.66 लाख रुपये मूल्य की 42.922 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी हैं।

Check Also

विधानसभा मे आशा वर्कर्स के मानदेय तय करने की मांग – डॉ.आर.के.वर्मा

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ/प्रतापगढ़ । विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने बजट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES