Breaking News

“उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, बिजनौर इकाई” गठित, ध्रुव अध्यक्ष तो महामंत्री अवनीश बने

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 19 जनवरी। राजधानी के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में सीआरपीएफ चौराहा, बिजनौर स्थित पुष्पा मैरिज हॉल मे व्यापारियों की बड़ी बैठक आयोजित हुई, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मौजूद रहे तथा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बिजनौर इकाई का गठन किया। नवनियुक्त कमेटी में ध्रुव यादव को अध्यक्ष, अवनीश द्विवेदी को महामंत्री, लालजी तिवारी को कोषाध्यक्ष, धर्मेंद्र शुक्ला, रोहित पांडे ,अजीत यादव, रियासत अली को उपाध्यक्ष, पुनीत कृष्णा, मोहम्मद कामरान को मंत्री, मोहम्मद आफताब, सुश्री लक्ष्मी को संगठन मंत्री तथा संरक्षक रामेंद्र कुमार एवं शैलेंद्र सिंह को चुना गया।
इस अवसर पर संजय गुप्ता ने कहा की व्यापारियों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए और अधिक मजबूत तथा संगठित होना होगा तथा अपने वोटों की ताकत को दिखाना होगा उन्होंने कहा इस चुनाव में व्यापारी गेम चेंजर होगा किसान के बाद व्यापारी सबसे बड़ा वोट बैंक है।
कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री ओम प्रकाश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर ए के सिंह ,सरोजनी नगर अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, गौरी बाजार अध्यक्ष विजय यादव, बिजनौर अध्यक्ष डॉ संजीत सिन्हा ,वरिष्ठ महामंत्री उमेश जयसवाल, व्यापारी नेता धर्मेंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Check Also

शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दिये जाने के विरोध में संगठन एक दिवसीय धरना देगा : डा0 आर0पी0 मिश्र

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ 16 नवम्बर। प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES