वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अनुराग वर्मा
मुंबई। अपारशक्ति खुराना बॉलीवुड के स्थापित अभिनेता आयुष्मान खुराना के छोटे भाई हैं। अपने बड़े भाई के नक्शेकदम पर चलते हुए अपारशक्ति भी इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि वह अपनी फिल्म बर्लिन में सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ की भूमिका निभाने के लिए क्लासेस करेंगे। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में वह मुख्य भूमिका निभाएंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, बर्लिन में सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ के किरदार में खुद को ढालने के लिए अपारशक्ति क्लासेस करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन अतुल सभरवाल कर रहे हैं। अपारशक्ति ने कहा, नया दिन, नई चुनौती। बर्लिन एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसने मुझे पहले दिन से ही अत्यधिक उत्साहित कर दिया था। यह प्रोजेक्ट विशुद्ध रूप से एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए फायदेमंद होने वाला है।
अपारशक्ति ने अपने किरदार को लेकर खुलकर बातचीत की है। उन्होंने इंटरव्यू में आगे कहा, थ्रिलर फिल्म में साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट का किरदार निभाना ठीक उसी तरह का काम है, जिसे करने के लिए मैं बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहा था।
