Breaking News

झोपड़पट्टी में जरूरतमंदों में हुआ कम्बल व ज़रुरत का सामान वितरण

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अनुराग वर्मा
लखनऊ 15 जनवरी। राजधानी के थाना महानगर के अंतर्गत शनिवार को अकबर नगर द्वितीय बंधे के किनारे एवं नाले के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे 150 से अधिक मज़दूर, रिक्शा चालक, घरेलू कामगार, पत्थर कारीगर मज़दूरों के घरों की महिलाओं एवं बच्चों में गर्म कम्बल, बिस्कुट एवम नमकीन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त निदेशक आर पी सिंह के द्वारा वितरण किया गया। क्षेत्र की की अगुवाई में वितरण होना निश्चित हुआ था। गर्म कम्बल वितरण में सामाजिक कार्यकर्ता सुमन पाण्डेय के साथ राम सागर सेवा समिति से शिव दयाल, आचार्य श्याम सहगल, सुरेश जैसवाल, ब्रिजेन्द्र बहादुर मौर्या, मीना बिष्ट, काजल पाण्डेय, स्नेह बिंदल, एवं विनय रहे। वितरण में स्थानीय चौकी इंचार्ज राजमणी यादव, बीट आरक्षी जगपाल सिंह एवम कॉन्स्टेबल रघुवर का विशेष सहयोग रहा।
सोशल एक्टिविस्ट अंजलि पाण्डेय ने बताया कि कम्बल वितरण से एक दिन पूर्व अत्यंत ज़रूरतमन्दों की सम्बंधित क्षेत्र में लिस्टिंग कर ली गई थी। ताकि वितरण का प्रारम्भ से लेकर आख़िरी हिस्सा भी अत्यंत ज़रूरत मंद तक ही पहुँचे।

Check Also

ज्ञानशिला विश्वविद्यालय का भूमिपूजन संपन्न

लखनऊ। भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य प्रारंभ आगामी जून माह के तृतीय सप्ताह में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES