Breaking News

विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर गिरावट, अब 87.8 करोड़ डॉलर घटा

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अनुराग वर्मा
नई दिल्ली 15 जनवरी। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार फिर कमी आई है। 7 जनवरी 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 87.8 करोड़ डॉलर घटकर 632.736 अरब डॉलर पर आ गया है। भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले 31 दिसंबर 2021 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.466 अरब डॉलर घटकर 633.614 अरब डॉलर रहा था। इसी तरह 24 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 58.7 करोड़ डॉलर घटकर 635.08 अरब डॉलर रह गया था। वहीं, 17 दिसंबर, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में यह 16 करोड़ डॉलर घटकर 635.667 अरब डॉलर था।
आरबीआई के जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 7 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह गिरावट मुख्य रूप से फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए में कमी की वजह से आई है। एफसीए कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। रिजर्व बैंक ने कहा कि रिपोर्टिंग वीक में भारत की एफसीए 49.7 करोड़ डॉलर घटकर 569.392 अरब डॉलर आ गया। डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी गणना में आता है।
इसके अलावा रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व का मूल्य 36 करोड़ डॉलर घटकर 39.044 अरब डॉलर हो गया। रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 19.098 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार भी 50 लाख डॉलर घटकर 5.202 अरब डॉलर रह गया है।

Check Also

स्विम-प्रूफ ड्यूरेबिलिटी के साथ ऑनर चॉइस वॉच बाजार में

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। ऑनर ने अपनी एआईओटी डिवाइसेज़ में नई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES