वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अनुराग वर्मा
1 जनवरी। सारा अली खान के अभिनय से सजी फिल्म अतरंगी रे 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई है। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। फिल्म में सारा, अक्षय कुमार और साउथ स्टार धनुष की तिकड़ी ने दर्शकों को दिल जीत लिया है। साथ ही फिल्म ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अतरंगी रे रिलीज के पहले दिन हॉटस्टार पर सबसे अधिक देखी जाने वाली फिल्म बन गई है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, फिल्म अतरंगी रे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित हो रही है और इसने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज के दिन किसी नई फिल्म के लिए अब तक की सबसे अधिक व्यूअरशिप मिली है। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अक्षय को खूब बधाइयां मिल रही हैं। उनके फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। बता दें कि उनकी पिछली फिल्म सूर्यवंशी ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अतरंगी रे इस साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की रिलीज स्थगित कर दी गई थी। इस फिल्म के जरिए अक्षय पहली बार सारा और धनुष के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई दिए हैं।
