Breaking News

अखिलेश यादव से तमिलनाडु के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भेंट किया

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 1 जून। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से आज तमिलनाडु से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भेंट कर भगवान श्रीकृष्ण का चित्र के साथ अंगवस्त्रम और लौंग का हार पहनाकर उन्हें सम्मानित किया और श्री यादव को तमिलनाडु यात्रा के लिए निमंत्रण भी दिया। इस मौके पर गुरु जी उदय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहे।
तमिल प्रतिनिधियों ने कहा कि वे अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार में विशेषतः शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए कार्यों के बारे में जानकारी करने और उनसे व्यक्तिगत मिलने के लिए लखनऊ आए हैं। उन्होंने इस वर्ष सैफई में नेताजी की स्मृति में होने वाले समारोह में भी शामिल होने की इच्छा जताई। श्री यादव और तमिल प्रतिनिधियों के बीच दक्षिण और उत्तर भारत की संस्कृति की समानता पर चर्चा हुई। दोनों प्रदेशों के सामाजिक रीति रिवाजों पर भी वार्ता हुई। दक्षिण भारत के मंदिरों की भव्यता तथा स्थापत्य पर भी उनसे विचार विमर्श हुआ। बताया गया कि तमिलनाडु में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति काफी श्रद्धाभावना है। इस सम्बंध में उत्तर भारत से उनके भावनात्मक सम्बंध जुड़े हुए हैं। तमिल प्रतिनिधियों ने कहा कि दक्षिण भारत विशेष कर तमिलनाडु में श्री यादव का बहुत सम्मान है और वहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक है।
तमिलनाडु प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल में डॉ0 रामचंद्रन, वेल मनोहरन, इयोधिराज, थंगापायहम, थानुषोकोड, ओएमबी रामदास, शभापथी, पोट्ल दुराई, मुथैया नंद कुमार कोयम्बटूर, जयप्रकाश तथा गोपाल कृष्णन उर्फ गोपू शामिल रहे।

Check Also

दीपोत्सव 2023 : योगी के नेतृत्व में 22 लाख 23 हजार दीप प्रज्जवलित हो बना गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा अयोध्या 11 नवम्बर। दीपोत्सव 2023 को भव्य एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES