वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 9 मई। देश भर में एक अलौकिक शहर के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले शहर बनारस में बुनकर समुदाय की कारीगरी से हर कोई वाकिफ़ और उनकी कलाकारी से हर कोई प्रभावित है. यह शहर बनारसी सिल्क साड़ियों के लिए दुनिया भर में काफ़ी मशहूर है. ग़ौरतलब है कि इनकी बुनाई और प्रतिभा की दुनिया भले ही कायल हो, मगर एक कड़वा सच यह भी है कि व्यापारियों द्वारा उनकी मेहनत के अनुरूप उन्हें पूरे पैसे नहीं दिये जाते हैं जिससे इन्हें ज़िंदगी में कई तरह की मुश्क़िलों का सामना करना पड़ता है. लेकिन क्या होता है जब उसी बुनकर समाज से एक लड़की इस शोषण के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद करती है और अपने समुदाय के लिए हक़ की लड़ाई लड़ती है? मगर शो की इस पृष्ठभूमि में जब बगावत का झंडा बुलंद करने वाली उसी लड़की और एक शातिर बिज़नेसमैन एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होने लगते हैं तब एक नई तरह की समस्या आ खड़ी होती है।
मनोरंजन चैनल ‘नज़ारा’ पर आने वाले बहुप्रतीक्षित शो की कहानी गौरी नामक किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जो पेश से एक बुनकर है। वह ना सिर्फ़ अपनी कुशलता व कलात्मकता के लिए जानी जाती है, बल्कि उसे अपने सपनों और उम्मीदों को हक़ीक़त के साथ बुनना भी ख़ूब आता है। उल्लेखनीय है कि लोकप्रिय टीवी आर्टिस्ट सावी ठाकुर शो में गर्व अग्रवाल का रोल निभाते नज़र आएंगे जबकि बेहद प्रतिभाशाली गौरी चित्रांशी शो में गौरी की भूमिका निभाती दिखाई देंगी। दिग्गज टीवी कलाकार नारायणी शास्त्री शो में शकुंतला देवी का अहम किरदार निभाने जा रही हैं।
