Breaking News

पंजाब एण्ड सिंध बैंक ने 2022 -23 में रुपये 1313 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 2 मई। पंजाब एण्ड सिंध बैंक ने वित्तवर्ष 2022-23 में रुपये 1313 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जोकि वित्त वर्ष 2021-22 मे रुपए 1039 करोड़ था, यह 26.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। बैंक का परिचालन लाभ 22-23 की चौथी तिमाही में बढ़कर 536 करोड़ रहा।
मार्च 2023 तक बैंक ने प्राथमिकता क्षेत्र अग्रिम के लक्ष्य को पार कर लिया है, जो क्रमशः 40% और 18% के विनियामक लक्ष्य के मुकाबले एएनबीसी के 54.99% और कृषि अग्रिम के 20.67% पर रहा।
छोटे और सीमांत किसानों के लिए ऋण 9.50% के विनियामक लक्ष्य के मुकाबले एएनबीसी का 11.06% है। 31 मार्च 2023 तक, बैंक की 1537 शाखाएँ हैं, जिनमें से 572 ग्रामीण, 281 अर्ध-शहरी, 362 शहरी और 322 मेट्रो के साथ-साथ 835 संख्या में एटीएम, 357 व्यवसाय प्रतिनिधि हैं। बैंक ने हाल ही में पैन इंडिया में 25 नई शाखाएं खोली हैं, आज की तारीख में कुल शाखाओं की संख्या 1553 है।

Check Also

स्विम-प्रूफ ड्यूरेबिलिटी के साथ ऑनर चॉइस वॉच बाजार में

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। ऑनर ने अपनी एआईओटी डिवाइसेज़ में नई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES