Breaking News

मुख्यमंत्री ने वस्त्र उद्योग की पहचान को पुनर्स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 18 अप्रैल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के वस्त्र उद्योग की पहचान को पुनर्स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पी0एम0 मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए उत्तर प्रदेश का चुना जाना सौभाग्य की बात है। इस एम0ओ0यू0 से उत्तर प्रदेश के पुरातन गौरव को पुनः देने की शुरुआत हुई है। इस मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना से उत्तर प्रदेश वस्त्रोद्योग के एक नये हब के रूप में स्थापित होगा।
मुख्यमंत्री आज यहां लोक भवन में लखनऊ एवं हरदोई में 1000 एकड़ में पी0एम0 मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन के मध्य अनुबन्ध पत्र (MOU) कार्यक्रम के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर PM मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन और कुछ उद्यमियों के मध्य भी MOU किये गये। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का पी0एम0 मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क देश के शेष 06 मेगा टेक्सटाइल पार्क में सबसे पहले धरातल पर कार्य करता हुआ दिखायी देना चाहिए। सभी प्रक्रियाओं और औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा किया जाए। आगामी 15 दिनों में मेगा टेक्सटाइल पार्क का कार्य प्रारम्भ किया जाए, ताकि आगामी डेढ़ से दो माह में प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से इस पी0एम0 मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास कराया जा सके। यह मेगा टेक्सटाइल पार्क प्रदेश के लाखों नौजवानों की नौकरी और रोजगार की सम्भावनाओं को विकसित करेगा और प्रदेश में निवेश की सम्भावनाओं को आगे बढ़ायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों के अपने विशिष्ट उत्पाद हैं, जिन्हें विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर प्रदर्शित किया जा रहा है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वस्त्र मंत्री, भारत सरकार पीयूष गोयल ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश की पहचान समृद्ध हो रही है। उत्तर प्रदेश में रिफार्म, परफार्म, ट्रांसफार्म दिख रहा है। मजबूत कानून व्यवस्था, अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर, कुशल कामगार, बिजली व पानी की सुविधाएं और आकर्षक टेक्सटाइल एवं गारमेण्टिंग नीति से राज्य में उद्योग का बेहतर ईको सिस्टम निर्मित हुआ है।
इस अवसर पर मंत्री राकेश सचान, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, सचिव वस्त्र मंत्रालय श्रीमती रचना शाह, औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह, ACS हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अमित मोहन प्रसाद, सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग प्रांजल यादव सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का हुआ सफल समापन

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी) अजय कुमार वर्मा लखनऊ 4 नवंबर। केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES