Breaking News

“चेतना की उड़ान” लघु कथा – साझा संकलन का विमोचन सम्पन्न

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 16 अप्रैल। नव सृजन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, लखनऊ के तत्वावधान में सुश्री मंजू सक्सेना एवं सुश्री अपर्णा गुप्ता के संयुक्त सम्पादन में प्रकाशित कृति “चेतना की उड़ान” लघुकथा साझा संग्रह का लोकार्पण समारोह स्थानीय गांधी भवन, लखनऊ के करण भाई सभागार में सम्पन्न हुआ।
समारोह अध्यक्ष प्रो डॉ वी जी गोस्वामी, वरेण्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार पूर्व पुलिस महानिदेशक महेश चन्द द्विवेदी, प्रो डॉ ऊषा सिन्हा, डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी एवं ओम नीरव थे।
समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व यशःशेष डॉ रंगनाथ मिश्र सत्य के चित्र पर माल्यार्पण, डॉ योगेश गुप्त के कुशल संचालन व श्वेता शुक्ला की वाणी वन्दना से हुआ। तत्पश्चात श्रीमती मंजू सक्सेना व अपर्णा गुप्ता के संयुक्त सम्पादन में प्रकाशित कृति चेतना की उड़ान लघु कथा साझा संकलन का लोकार्पण मंचस्थ अतिथियों के द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता डॉ सुधा मिश्रा ने लोकार्पित कृति पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए संकलन के सभी रचनाकारों को अपनी बधाई दी।
समारोह में उपस्थित पण्डित बेअदब लखनवी, भारती पायल, तेज नारायण श्रीवास्तव राही, अरविन्द रस्तोगी, के पी सत्यम, कैलाश प्रकाश त्रिपाठी, राम राज भारती फतेहपुरी, गोबर गणेश, कृष्णा नन्द राय, शरद पाण्डेय सशांक, प्रेम शंकर शास्त्री बेताब, शरद सिन्धु, मनु बौछार, देवेश द्विवेदी देवेश, डॉ हरि फैजाबादी, मुकेश मिश्रा, डॉ वी जी गोस्वामी, सुषमा गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, विजय कुमारी मौर्य, सरोज बाला सोनी, इरा जौहरी, सविता श्रीवास्तव, जिज्ञासा सिंह, शिल्पी त्रिवेदी, डॉ सुरभि सिंह, अल्का अस्थाना, दीप्ती श्रीवास्तव आदि को सम्मानित किया गया।

Check Also

राजकीय संरक्षण के अभाव में पहाड़ी चित्रकला विलुप्त : पद्मश्री विजय शर्मा

– नई पीढ़ी के चित्रकार इस पहाड़ी चित्रकला को सीखकर पुनर्जीवित करें – एक सप्ताह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES