वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
झाँसी 28 मार्च। उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल झांसी के 50 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा, “व्यापारी स्वाभिमान यात्रा” का भव्य स्वागत झाँसी के प्रसिद्द व्यापारी व अधिवक्ता संजय वर्मा ने किया। इस दौरान मुकुंद मिश्रा व संजय वर्मा ने उपस्थित दो ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वहीकल की चाबी भी सौंपी।
बताते चलें कि एडवो0 संजय वर्मा झाँसी के प्रसिद्द व्यापारी है और स्वर्णकार समाज के अग्रणी संगठन राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है,
श्री वर्मा आये दिन समाज सेवा का कोई न कोई कार्य करते रहते है। विगत दिवस अपने आवास/प्रतिष्ठान संचित पेट्रोलियम, मेडिकल रोड उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल झांसी के 50 वर्ष पूर्ण होने पर धूम धाम से उत्सव मनाया और प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का भव्य स्वागत किया।
इस स्वागत समारोह में पूर्व मेयर रामतीर्थ सिंघल, उमेश गुप्ता जिला अध्यक्ष, कंचन आहूजा महिला जिलाअध्यक्ष, रजनी गुप्ता महिला महानगर अध्यक्ष,
बृज बिहारी सोनी महानगर अध्यक्ष, जितेंद्र सोनी युवा अध्यक्ष, नितिन सराओगी, मनोज रेजा, अरुण राय, संजू मर, पुनीत अग्रवाल, संदीप सराओगी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन/ आभार इंजी0 संचित वर्मा व आकाश निखरा द्वारा किया गया।
