वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 26 मार्च। सामाजिक संस्था “पारदर्शिता, जबाबदेही और मानवाधिकार क्रांति के लिए एक पहल” (तहरीर) संस्था ने अपने ‘5वें स्थापना दिवस’ पर “अखिल भारतीय सम्मान समारोह 2023” में केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर, सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश एवं चेयरमैन एस0आर0ग्रुप लखनऊ पवन सिंह चौहान, पूर्व सदस्य विधान परिषद अरविन्द कुमार त्रिपाठी (गुड्डू त्रिपाठी), पूर्व न्यायाधीश एवं वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय चन्द्र भूषण पाण्डेय, भाजपा नेता उर्वशी शर्मा, सौरभ सिंह मोनू, और महताब आलम ने विधि, विज्ञान, प्रौधौगिकी, समाजसेवा प्रबंध, पत्रकारिता, जनसंपर्क माध्यम, प्रशासन, आरटीआई, राजनीति, साहित्य, संस्कृति, कला आदि के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय एवं प्रेरणादायक कार्य द्वारा नवीन भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करने वाले विशिष्टजनों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।
सिद्धार्थनगर निवासी अधिवक्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट देवेश मणि त्रिपाठी के बड़े पुत्र उज्जवल मणि त्रिपाठी विगत दिनों होली पर्व पर एक दुर्घटना में असमय स्वर्गवासी हो गए थे। उज्जवल समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे, इसके अतिरिक्त संस्था से जुड़े पत्रकार कैलाश नाथ सैनी की माता का विगत दिनों स्वर्गवास हो गया था।
कार्यक्रम के आरम्भ में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और सभी आगंतुकों द्वारा खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखा गया।
कार्यक्रम में संस्था की लीगल मोबाइल हेल्पलाइन 9565247365 तथा लीगलई-मेल हेल्पलाइन sukaylegal@gmail.com का विमोचन किया गया तथा एंटी करप्शन मोबाइल हेल्पलाइन हेल्पलाइन 7991479999 में ईमेल sukayanticorruption@gmail.comको जोड़कर हेल्पलाइन का विस्तार किया गया साथ ही संसद कौशल किशोर ने नशा विरोधी कप-रिंग्स को भी लांच किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष संजय शर्मा और तनवीर ने सभी आगंतुकों को अपने ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित किया।
