वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 24 मार्च। पूर्व सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि निरंतर जनमानस की भावनाओं के खिलाफ बयानबाजी करने पर यह फैसला स्वागत योग्य है और भारत की समाजिक समरसता पर चोट पहुंचाने वालों के खिलाफ एक कड़ा संदेश भी है कि देश का कानून और देश का संविधान सबसे ऊपर है।
उन्होंने कहा कि राज परिवार में पैदा हुए राहुल गांधी के लिए गरीब व पिछडे़ वर्ग के किसी व्यक्ति का प्रधानमंत्री पद पर पहुंचना असहनीय हो रहा है और यही कारण है कि मोदी जी को गालियां देते-देते वह पिछड़ी जातियों को भी गालियां देने लगे हैं। राहुल गांधी का कुतार्किक, तथ्यहीन और मनगढ़ंत आरोप लगाने का इतिहास काफी पुराना रहा है।
प्रदेश मीडिया सहप्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने न जानें कितनी बार प्रधानमंत्री पर भी निजी टिप्पणियां की हैं। वास्तव में कांग्रेस अभी भी राजशाही की सोच से बाहर नहीं निकल पाई है। हद तो तब हो गई जब राहुल गांधी ने ओबीसी समाज पर अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी कर उन्हें अपमानित किया, उन्हें चोर कहा और पूरी कांग्रेस उस बयान के साथ खड़ी थी।
