Breaking News

उपभोक्ताओं के समक्ष विद्युत की ओवर बिलिंग की समस्या न आने पाये – केशव प्रसाद मौर्य

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
मुरादाबाद 23 मार्च। गुरूवार को मुरादाबाद के सर्किट हाउस सभागार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने रिंग रोड के संदर्भ में भी जानकारी ली तथा रामगंगा विहार की रोड को गढ्डा मुक्त के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां-जहां ओवर बिलिंग की समस्या आ रही हैं वहां समस्या का निदान किया जाये।
      उपमुख्यमंत्री ने बताया कि 01 अप्रैल से कृषि के लिए निजी नलकूप का विद्युत बिल निःशुल्क रहेगा। पी0एम0 आवास योजना पर निर्देश दिये कि लाभार्थियों के बुनियादी जरुरतों का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा की मुरादाबाद स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित हो रहा है, जिसमेें सभी आवश्यक नागरिक अवस्थापना सुविधाएं शामिल रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक गरीब को आवास, शौचालय, विद्युत कनेक्शन आदि की सुविधा प्रदान की जा रही है। स्ट्रीट वेण्डर्स को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जोड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 शैफाली सिंह, MLC डा0 जयपाल सिंह व्यस्त, रितेश कुमार गुप्ता, कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह, DIG शलभ कुमार माथुर, DM शैलेन्द्र कुमार सिंह, SSP हेमराज मीना, नगर आयुक्त संजय चौहान, CDO सुमित यादव, ADM आलोक कुमार वर्मा, ADM युगराज सिंह, PD सतीश प्रसाद मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Check Also

मुख्यमंत्री को आजमगढ़ के साड़ी कारोबारी और बुनकरों की समस्याओं से कोई मतलब नहीं : अखिलेश यादव

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा आजमगढ़ 4 जून। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES