Breaking News

PM मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर पर 6 लोग गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
दिल्ली 22 मार्च। प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ दिल्ली में विवादित पोस्टर मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई कर 138 एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें से 36 एफआईआर पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर पर दर्ज की गई हैं और 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन पोस्टर्स में प्रिटिंग प्रेस की भी डिटेल्स नहीं थी जोकि नियमों का उल्लंघन है। इसको लेकर पुलिस ने डिफेसमेंट एक्ट और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट के तहत पूरी दिल्ली में एक्शन लेते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दफ्तर से निकलते समय एक वैन को रोका गया। जिसमे से 10 हजार से ज्यादा पोस्टर जब्त किए गए, इन पोस्टर्स पर न तो प्रिंटिंग प्रेस का नाम और ना ही छपवाने वाले का नाम लिखा हुआ था, जोकि डिफेसमेंट एक्ट और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट का उल्लंघन है। इसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और गाड़ी में सवार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा दिल्ली के अलग-अलग जिलों में कार्रवाई करते हुए अब तक पुलिस ने 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दो प्रिंटिंग प्रेस को कुल एक लाख पोस्टर के ऑर्डर दिए गए थे। ये प्रिंटिंग प्रेस लोहा मंडी नारायणा, खजूरी खास और सीमापुरी इलाके में हैं। प्रधानमंत्री के पोस्टर नारायणा इलाके की लोहा मंडी में प्रिंटिंग प्रेस में छपवाए गए थे, जबकि बाकी पोस्टर्स सीमापुरी और खजूरी खास प्रिंटिंग प्रेस में छापे गए थे, जो सार्वजनिक अलग-अलग शब्दों के लिए लगाए गए थे। अब तक जिनमें 6 गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

Check Also

दिल्ली P.R.S. सेवाएं अस्थाई रूप से स्थगित होंगी, जाने कब ……

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ 18 मार्च। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES