Breaking News

केशव मौर्य ने तीन दिवसीय एग्रोक्लाइमेटिक जोन/विराट किसान मेला का समापन किया

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 18 मार्च। मिलेट्स महोत्सव 2023 कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत अरोड़ा रिसोर्ट, कब्बाखेड़ा में आयोजित तीन दिवसीय एग्रोक्लाइमेटिक जोन/विराट किसान मेला/प्रदर्शनी के समापन समारोह में बाल विकास एवं पुष्टाहार, वैकल्पिक ऊर्जा (नेडा), खादी ग्रामोद्योग, इफको, सामाजिक वानिकी, मंडी समिति, कृषि विज्ञान केंद्र धौरा, मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन, कृषक उत्पादक संगठन, फसल बीमा, यूपी डॉस्प, भूमि संरक्षण, कृषक पंजीकरण, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लघु सिंचाई, पंचायती राज, एरीज एग्रो लिमिटेड, जिला अग्रणी बैंक आदि द्वारा विभागीय स्टॉल लगाकर कृषक बन्धुओं को लाभान्वित किया गया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय स्टाॅलों का निरीक्षण करते हुए फार्म मशीनरी बैंक योजना के 03 लाभार्थियों को ट्रैक्टर की चाभियां सौंपी गयीं तथा बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मिलेट्स को हमारे देश में पहले गरीबों एवं किसानों का भोजन माना जाता था। आज पूरी दुनियां में मिलेट्स (श्री अन्न) से बने भोजन की चर्चा हो रही है तथा बड़े-बड़े होटलों में मिलेट्स के भोजन उपलब्ध हैं। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वारा उर्द की मिनी बीज किट्स, ODOP के लाभार्थियों को टूल किट्स एवं पीएम कुसुम (सोलर पम्प) योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर DM अपूर्वा दुबे MLC राम चन्द्र प्रधान, MLA बृजेश कुमार रावत, MLA श्रीकान्त कटियार, अवधेश कटियार, SP सिद्धार्थ शंकर मीणा, CDO ऋषिराज, SDM नुपूर गोयल आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Check Also

युवा सपाई बने कांग्रेसी

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ 22 मार्च। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES