वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 18 मार्च। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने शिष्टाचार भेंट कर राज्यपाल के अभिभाषण पर विधान परिषद में पारित धन्यवाद प्रस्ताव की प्रति भेंट की।
ज्ञातव्य है कि 20 फरवरी, 2023 को राज्यपाल ने राज्य विधान मण्डल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित किया था। इस अवसर पर प्रमुख सचिव विधान परिषद डा०राजेश सिंह भी मौजूद थे।
