वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
बरेली 18 मार्च। दिनांकः 18-03-2023 को अब्दुल कादिर, DySP STF इकाई बरेली के पर्यवेक्षण में SI मोअज्जम अली खाॅं के नेतृत्व में मु0आ0 शिवओम पाठक ,मु0आ0 गिरिजेश पोसवाल, का0चा0 अतुल कुमार, का0कमा0 खाॅन मौहम्मद ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से ने भारतीय सेना का अधिकारी बनकर लोगों से रूपयों की ठगी करने वाले अंकित चैधरी पुत्र अमर पाल चैधरी निवासी ग्राम-सुक्कर ताल, थाना नकुड, जनपद सहारनपुर को बजरगं ढाबा, थाना बारादरी, जनपद बरेली से गिरफ्तार किया। इनके पास से रू0 2700/-नगद, भारतीय सेना की वर्दी धारण किया हुआ फोटो, एक अदद एप्पल मोबाईल फोन, एक आधार कार्ड, एक PNB का ATM कार्ड बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त अंकित चैधरी कोे थाना बारादरी जनपद बरेली में पंजीकृत मु0अ0सं0ः 215/2023 धाराः 420/170/386 भा0द0वि0 में दाखिल किया गया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :
1. मु0अ0सं0ः 246/17 धाराः 363/366/376 भा0द0वि0 व 5/6 पोक्सो एक्ट, थाना जनकपुरी, जनपद सहारनपुर।
2. मु0अ0सं0ः288/22 धाराः 420/406/504/506 भा0द0वि0 थाना नकुड, जनपद सहारनपुर।
3. मु0अ0सं0ः215/23 धाराः 420/170/386 भा0द0वि0 थाना बारादरी, जनपद बरेली।
