वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 18 मार्च। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार स्थिर और गतिशील डेटाबेस संपीड़न कार्य हेतु दिल्ली P.R.S. की सभी सेवाएं अर्थात आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, पूछताछ सेवा (139 तथा काउंटर सेवा), इंटरनेट बुकिंग तथा E.D.R. सेवाएं दिनांक 19.03.2023 की मध्यरात्रि 11.45 बजे से दिनांक 20.03.2023 को तड़के 03.15 बजे तक लगभग 03.30 घंटे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी ।
