Breaking News

प्रदेश में स्थापित होंगे डा0आंबेडकर उत्सव धाम- डा0 निर्मल

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
वाराणसी १८ मार्च। कहा है कि योगी सरकार बाबा साहेब डा0 आंबेडकर के साथ दलितों को भी सम्मान देने का कार्य कर रही है साथ ही लखनऊ में डा0 आंबेडकर के विचारों एवं दर्शन के अनुरूप स्मारक का निर्माण करा रही है। वाराणसी में प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम तथा भारतरत्न डा0 आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र के अध्यक्ष डा0 लालजी प्रसाद निर्मल ने उक्त वाक्य कहे।
उन्होंने बताया कि लखनऊ में रामलीला ग्राउण्ड ऐशबाग के पास बाबा साहेब डा0 आंबेडकर का जो स्मारक बन रहा है उसमें डा0 आंबेडकर के विचारों और दर्शन को प्रदर्शित करने वाला एक बृहद संग्रहालय बनवाया जा रहा है, जिसमें उनके जीवनवृत्त एवं उनके दर्शन की अभिव्यक्ति होगी। स्मारक में एक भव्य पुस्तकालय, आडीटोरियम, शोध केन्द्र एवं विपस्सना केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर डा0 आंबेडकर के विचारों एवं दर्शन को प्रसारित करने एवं उन पर शोध करने की व्यवस्था भी उक्त स्मारक में की गयी है। इसके लिए शोधार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
उन्होंने आगे कहा की ​योगी सरकार डा0 आंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को आगे बढ़ा रही है और उन्हें सम्मान देने का भी काम कर रही है जिसके तहत सभी सरकारी कार्यालयों में डा0 आंबेडकर का चित्र लगाये जाने के आदेश दिये गये है जिसका पूर्णतया अनुपालन किया जा रहा है। सरकार की नीतियों के तहत आवास योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत, राशन वितरण आदि योजनाओं के सबसे बड़े लाभार्थी दलित समाज के लोग हैं।
​बाबा साहेब डा0 आंबेडकर के नाम से प्रदेश में 1336 आदर्श गांवों को डा0 आंबेडकर उत्सव धाम के रूप में विकसित किया जायेगा। इन गांवों में 25 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जायेगा।

Check Also

उपभोक्ताओं के समक्ष विद्युत की ओवर बिलिंग की समस्या न आने पाये – केशव प्रसाद मौर्य

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा मुरादाबाद 23 मार्च। गुरूवार को मुरादाबाद के सर्किट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES