वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
सहारनपुर 16 मार्च। उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य ने सहारनपुर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्किट हाउस सभागार में जनपद के जनपद के पुलिस, प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों के साथ कानून एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।
श्री मौर्य ने मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुपालन, नगर निगम में जुडे नये 32 गांव में नगरीय सुविधाएं, गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति, मनरेगा के कार्यों, आयुष्मान कार्ड, आरा मशीनों के लाईसेंस, विकास प्राधिकरण, जनपद में निवेश की स्थिति, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, केन्द्र और राज्य सरकार की सभी विकास की परियोजनाओं, लोक कल्याणकारी योजनाओं, कानून व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत देयों के भुगतान की स्थिति, गड्ढा मुक्ति अभियान की प्रगति, मेडिकल कॉलेज, चिकित्सालयों में चिकित्सकों, दवाओं, पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, स्मार्ट सिटी परियोजना, स्थानीय पर्यटन विकास की संभावनाएं, राजस्व संग्रह की स्थिति आदि पर बिन्दुवार समीक्षा की।
CDO ने बताया कि सहारनपुर लगातार 04 माह से विकास कार्यों की रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है। डीएफओ ने अवगत कराया कि यहां पर डिपो बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया जाए एवं उनके अनुभवों का उपयोग किया जाए। जनसामान्य के प्रति सरल एवं मधुर व्यवहार रखा जाए।
जिलाधिकारी ने उपमुख्यमंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके निर्देशों का अक्षरश पालन किया जायेगा। समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग ब्रजेश सिंह, सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक मुकेश चौधरी, देवेन्द्र निम, राजीव गुम्बर, किरत सिंह, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, पूर्व विधायक नरेश सैनी, संजीव वालिया, महेन्द्र सैनी, राकेश जैन, CDO विजय कुमार, आशीष कुमार, DFO गौतम राय, श्वेता सैन, ADM डॉ0 अर्चना द्विवेदी, ADM रजनीश कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
