Breaking News

नगर पालिका बिंदकी में फर्जी प्रमाण पत्र सहारे मकान हुआ दर्ज, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
फतेहपुर 16 मार्च। कहते है समय पर अपने खून के रिश्ते भी साथ छोड़ कर दगा देने से बाज नही आते है। जमीन जायदाद के लालच में लोग मारपीट सहित गोलियों तक चलाने में कोई कोर कसर नही छोड़ते। कुछ ऐसा ही एक मामला फतेहपुर जिले के नगर पंचायत बिंदकी में प्रकाश में आया जहां एक माँ बाप ने बेटे बहु के साथ साथ बेटी दामाद को भी घर मे जगह दी। मामा भांजे की तो खूब पटी लेकिन जब भांजे ने अपने पैरों पर खड़े होने की ठानी तो मामा ने अपना सकुनी मामा का रंग दिखाते हुए घर मे रह रही अपनी बहन को घर से बाहर करने की ठानते हुए बहन के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर नगर पंचायत बिंदकी में सिस्टम के खेल के तहत जमीन घर अपने नाम चढ़वा लिया। बड़ी बात यह कि ईओ समेत काबिल कर्मचारियों ने बिना नोटिस व जांच पड़ताल किये आपराधिक किस्म के मामा के नाम चढा दिया जबकि नगर पंचायत के सदस्यता सूची में बहन का नाम भी दर्ज है और बहन 10 वर्ष पूर्व से अपने माँ बाप के साथ रह रही है।
इन सब से पीड़ित परिवार ने नगर पंचायत सहित अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है, जानकारी अनुसार स्व: रामबाबू अपने पुत्र प्रमोद कुमार व पुत्री संतोषी के साथ बिंदकी कोतवाली के पीछे निवास करते थे। पिता ने पुत्री संतोषी की शादी के बाद उसके पति के साथ अपने घर में रहने की जगह और घर के सदस्य प्रमाण पत्र में नाम भी दर्ज कराया। 16 मई 2012 को उनके पति का स्वर्गवास हो गया मां ने अपने दोनों बच्चों को अपने भाई के साथ कार्य पर लगा दिया। बाद में मामा ने अपनी बहन के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर नगर पंचायत में लगाकर सिस्टम के तहत मकान को अपने नाम करवा लिया इस षड्यंत्र में नगर पंचायत के कर्मचारी भी शामिल रहे उन्होंने बिना नोटिस दिए और जांच किए मकान को प्रमोद गुप्ता के नाम दर्ज कर दिया जबकि उसी सदस्यता पत्र में बहन का नाम दर्ज है। बहन वह उसके पुत्रों को जानकारी होने पर उन्होंने नगर पंचायत ईओ से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है इसके अलावा पीड़ित परिवार ने जिला अधिकारी सहित अन्य उच्च अधिकारियों से भी न्याय की गुहार लगाई है अब देखना यह है पीड़ित परिवार को उसका हक कब मिलता है तो समय तय करेगा। लोगों की माने तो नगर पंचायत में ईओ व कर्मचारियों के समय पर कार्यालय ना आने से पीड़ित लोग इधर-उधर भटकते रहते हैं।

Check Also

जगद्गुरु शंकराचार्य ने किया त्रिवेणी संगम में मौन स्नान

– शंकराचार्य ने दोहराया रामा गौ माता को राष्ट्र माता बनाने का संकल्प वेब वार्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES