वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। लूम सोलर ने घरेलू स्तर पर सौर समाधानों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन जीरो एमिशन लॉन्च किया। जिसे आज यहां आईआईए भवन के प्रागण में प्रारम्भ हुयी इंडिया सोलर एवं ई व्हीकल एक्सपो में प्रदर्शित किया गया।
सोलर टेक स्टार्टअप, लूम सोलर के मिशन जीरो एमिशन का मकसद घरेलू स्तर पर कार्बन फुटप्रिंट को कम करना है। लूम सोलर ने तीन मुख्य रूपरेखाओं का चयन किया है। पहली सौर अपनाने में आसानी के लिए तेज़ लोन सुविधा, दूसरी सोलर उत्पाद और समाधान स्तर पर नवीनीकरण और तीसरी लोगों तक आसानी ने पहुंच बढ़ाना शामिल है। मिशन जीरो एमिशन कही ज्यादा एडवांस्ड तकनीक आईओटी 5केडब्लूएच काम 10048 – लिथियम बैटरी, सोलर बाइफ़ेशियल पनेल्स जैसे एडवांस्ड प्रोडक्स से लैस है। जो कम वोल्टेज में और बिजली जाने की स्थिति में एयर कंडीशनर को चलाने की क्षमता रखते है। यही नहीं शार्क सोलर पैनल दोनों तरफ से बिजली पैदा कर सकते है। पिछले 5 वर्षों में, लूम सोलर भारतीय रूफटॉप सौर और लिथियम बैटरी स्पेस में हरित प्रौद्योगिकियों का नेतृत्व कर रहा है और लोगों के बीच विश्वास बनाते हुए सौर प्रौद्योगिकियों को अपनाने वाले 50,000 से अधिक घरों और कार्यालयों तक पहुंचा है। लूम सोलर एक कदम आगे बढ़ाते हुए तेजी से वित्तीय मदद कोलेटरल फ्री लोन मुहैया करवा रहा है ।
इस अवसर पर सोलर एक्सपो का निरीक्षण करते हुए APC & IIDC मनोज कुमार सिंह ने सभी स्टाल का निरीक्षण किया और समस्त उत्पादों की गुणवत्ता को बारीकी से समझा। रूम सोलर की गुणवत्ता को विस्तार से बताते हुए, निशि चंद्रा, हेड मार्केटिंग, शुभम त्रिवेदी ने कहा, “हमें मिशनः जीरो एमिशन पेश करने की खुशी है, जिसका उद्देश्य घरेलू स्तर पर कार्बन फुटप्रिंट को कम करना है। कार्यालय ही नहीं बल्कि घरों में सौर ऊर्जा को अपनाने में आसानी होगी। ग्राहकों के लिए इसे आसान बनाते हुए, हमने तेजी से घरों तक पहुंचने को सुनिश्चित करने पर भी काम किया है। गर्मी का मौसम आने को है, लगातार बिजली की जरूरत और एयर कंडीशनिंग की मांग ने ऊर्जा की खपत में वृद्धि के रुझान को दिखाया है।
