Breaking News

डॉ जैन ने बच्चों को बाल कहानी द्वारा शिक्षित किया

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
नई दिल्ली 27 फ़रवरी। 30वें विश्व पुस्तक मेले,प्रगति मैदान, नई दिल्ली में डॉ अनिता भटनागर जैन, पूर्व आईएएस अधिकारी व पर्यावरण और नैतिकता पर आधारित बाल कहानी लेखिका के द्वारा बच्चों को कहानीयाँ सुनाई गई। इनकी बच्चों की कहानियों की पुस्तकें अब तक कुल 15 भाषाओं में हैं, जिन में अंग्रेजी और फ्रेंच भी सम्मिलित है। इनकी पुस्तक ‘दिल्ली की बुलबुल’ को इंडिया टुडे के द्वारा आधुनिक पंचतंत्र की कहा गया था और यह पुस्तक कैलिफोर्निया में पाठ्यक्रम में भी लागू है। इनकी पुस्तक ‘कुंभ’ का फ्रेंच अनुवाद अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले पेरिस 2022 में प्रेषित किया गया था l वर्तमान विश्व पुस्तक मेले में फ्रांस अतिथि है अतः यह पुस्तक इस मेले में भी प्रदर्शित है l
डॉ जैन के द्वारा बच्चों को दो कहानी ‘अपना विद्यालय’ और ‘कुछ छोड़ा तो नहीं’ के माध्यम से एक दूसरे में अच्छाई देखने, समाज में एकता रखने और सार्वजनिक पार्क को पब्लिक की संपत्ति समझ उसका ध्यान रखने और कूड़ा निर्धारित स्थान पर फेंकने, स्वच्छता के बारे में बताया। उनके द्वारा बच्चों से कहानी के बारे में प्रश्न भी किए गए। अंत में सभी बच्चों ने लेखिका के साथ ‘हम होंगे कामयाब, हम चलेंगे साथ-साथ’ गीत गाया।

Check Also

रोहित ने जयंत चौधरी का अभिनंदन कर चौधरी चरण सिंह की लिखी पुस्तक भेंट की

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा नई दिल्ली 14 फरवरी। व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES