Breaking News

वेलकम 3 : अक्षय संग होंगे ‘मुन्नाभाई – सर्किट’ की तिकड़ी

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
मुंबई 26 फ़रवरी। बॉलीवुड में हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म के टाइटल को लेकर काफी चर्चा है कि इस बार टाइटल ‘हेरा फेरी 4’ होगा। अक्षय कुमार ने परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है। लेकिन चर्चा है कि अक्षय कुमार की ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म पर भी काम शुरू हो गया है।
कहा जा रहा है कि वेलकम 3 में एक नई ही तिकड़ी नजर आएगी। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मुन्नाभाई MBBS की जोड़ी यानी संजय दत्त और अरशद वारसी दिखाई देने वाले है। फ़िल्मी दुनिया कि खबर है कि अरशद और संजय दत्त ने ‘मुन्नाभाई MBBS’ जैसी ब्लॉकबस्टर दी है, ये जोड़ी धमाल में भी साथ नजर आ चुकी है, फैंस भी लंबे समय से अरशद और संजय दत्त को साथ देखने के इंतजार में हैं। ऐसे में वेलकम 3 में इस जोड़ी को देखने दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.
वेलकम 3 बॉलीवुड दर्शकों की सबसे फेवरेट कॉमेडी फिल्म्स में से एक है। कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी के साथ संजय दत्त और अरशद वारसी दिखाई देंगे। ये ऐसी जोड़ी है जो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है।
अब देखना ये होगा कि जब हेरा-फेरी स्टार्स के साथ मुन्नाभाई और सर्किट का मिलन होगा तो क्या होता है।

Check Also

जॉन, शाहरुख और दीपिका के एक्शन ने बनाया “फुल पैसा वसूल”, अब पठान टाइगर को बचाएंगे ?

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ 26 जनवरी। ‘पठान’ बड़े पर्दे पर रिलीज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES