Breaking News

“एक भारत श्रेष्ठ भारत” तत्वाधान में “राजत्व दिवस” हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। विगत दिवस नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ में एक भारत श्रेष्ठ भारत तत्वाधान के अंतर्गत राजत्व दिवस हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि असीम अरुण मंत्री समाज कल्याण विभाग एवं विशिष्ट अतिथि ललित कला अकादमी के गिरीश मिश्रा एवम प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना एवं भातखंडे संगीत संस्थान सम विवि की पूर्व डीन कुमकुम धर मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने किया।
   अपने सम्बोधन में प्राचार्य ने कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जो 31 अक्टूबर 2015 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुरू की गई थी, महाविद्यालय को जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय पासीघाट अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के साथ सायुज्य किया गया है। भारत की विविधता से छात्राओं को परिचित करने के लिए ये महाविद्यालय सायुज्य महाविद्यालय के साथ आभासी मंच से जुड़कर सस्यक नामक शृंखला के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम कराता है।
   मुख्य अतिथि असीम अरुण ने कि इस तरह के आयोजनों से आज की पीढ़ी को अपने देश की संस्कृति एवं रीति रिवाजों को समझने का अवसर मिलता है। श्री अरुण ने कहा कि ऐसी योजना बनाई जाएगी क़ि यहाँ की छात्राएँ अरुणाचल प्रदेश का तथा वहाँ के विद्यार्थी उत्तर प्रदेश का सांस्कृतिक भ्रमण कर सकें। गिरीश मिश्र ने कहा की भारत विविधताओं का देश है समृद्ध सांस्कृतिक पक्ष का वहन करता है। प्रोफेसर कुमकुम धर ने कहा के देश में विभिन्न प्रकार के नृत्य शैली एवं गायन शैली हमें अतीत से न केवल जोड़ती हैं बल्कि हमारा भरपूर मनोरंजन भी करती हैं। उन्होंने कहा कि कलाएँ हमें निर्मल आनंद और आत्मबल देती हैं।
कार्यक्रम का सफल, कुशल संचालन व आख्या वाचन “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की प्रभारी डा0 पूनम वर्मा ने किया। डा0 भास्कर शर्मा ने अतिथि सत्कार और अरुणाचल के साथ सम्बन्धों पर भावपूर्ण रचना का पाठ किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर विनीता लाल ने किया।

Check Also

जागरूकता और सतर्कता ही साइबर क्राइम से बचाब : डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी

– आवश्यक हो तो सहायतार्थ 9838503310 पर सम्पर्क करें वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES