वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 21 फ़रवरी| किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पैथोलोजी विभाग ने विगत दिवस स्किल शेयर सीरीज (SKILL SHARE SERIES) के अंतर्गत डा0 ए अरुण कुमार, Asso. Proff. C.M.C. Vellor ने ”ROLE OF MOLECULAR DIAGNOSIS IN HEMATOLOGICAL DISORDERS” विषय पर जानकारी दी | उन्होंने HEMATOLOGICAL DISORDERS से सम्बंधित MOLECULAR टेस्ट्स के प्रयोग / उपयोग पर भी जानकारी दी |
बताते चलें कि डा0 ए अरुण कुमार KGMU के एलुमिनाई है| साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि HEMATOLOGICAL जांच से हम कई बिमारियों की सही पहचान कर के इलाज कर सकते है | उनके व्याख्यान में विभागाध्यक्ष प्रो0 यु एस सिंह समेत विभाग के अन्य आचार्य तथा करीब 60 पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों ने भी ज्ञानार्जन किया |
