Breaking News

विभिन्न ग्राम सभाओं में दौड़ी भव्य कलश यात्रा, 27 को विशाल भंडारा आयोजित

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
रायबरेली 20 फ़रवरी। शिवगढ़ क्षेत्र के ककरिया मजरे रायपुर व बरखण्डी नाथ बाबा पदुमपुर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में हजारों भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रायपुर प्रधान प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत 20 फरवरी से 25 फरवरी को विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न होगी।
श्रीमद्भागवत के पहले दिन भव्य कलश यात्रा के दौरान समस्त ग्रामसभा का भ्रमण करते हुए जलभरकर पुनः वापिसी की गई। बरखण्डी नाथ भागवत कथा के यजमान अनिल शुक्ल ने बताया कि यह श्रीमद्भागवत कथा विगत कई वर्षों से होती आ रही है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिवगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ जीबी सिंह, कप्तान सिंह के साथ प्रधान रामकरन सिंह, दीपक दीक्षित, शिवनरण दीक्षित, गुड्डू सिंह ,विकास अवस्थी, रामजी, कल्लू मिश्रा,सरजू सहित कई लोग मौजूद रहे।

Check Also

योगेंद्र सिंह मंडल उपाध्यक्ष के सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ 1 फ़रवरी। योगेंद्र सिंह ने बैंक मैनेजमेन्ट, बैंक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES