Breaking News

सत्र के दौरान विधायकों को एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से लाने हेतु वाहन की सुविधा : सतीश महाना

वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 फ़रवरी। दूरदराज से आने वाले विधायकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर वाहन की व्यवस्था की जाएगी, जिससे उन्हे विधानसभा सत्र के दौरान किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पडे़। साथ ही विधायकों को विधानसभा में प्रश्न लगाने के लिए एक पोर्टल की भी शुरूआत की जा रही है जिससे विधानसभा सदस्य कभी भी प्रश्न लगा सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आज बजट सत्र के पहले दिन सदन को अवगत कराया।
श्री महाना ने कहा कि विधान सभा के सत्र के दिनों में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर हमारा एक-एक वाहन खडा रहेगा, जो माननीय सदस्यों को उनके आवास अथवा विधान सभा तक छोड़ देगा। लेकिन इससे कहीं और ले जाने की अनुमति नहीं होगी। जो सदस्य आयेंगे, उनके लिए एयरपोर्ट पर हेल्पडेस्क रहेगी, जिससे वह पूरी जानकारी ले सकेंगे और वहाँ से कोआर्डिनेट कर सकेंगे।
श्री महाना ने बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री से मिलने आए डेलीगेशन विधान सभा देखने कि सलाह दी।

Check Also

ज्ञानशिला विश्वविद्यालय का भूमिपूजन संपन्न

लखनऊ। भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य प्रारंभ आगामी जून माह के तृतीय सप्ताह में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES