वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
प्रयागराज/ सूरत 16 फ़रवरी। आज दिनांक-16-02-2023 को नवेन्दु कुमार, DySP, STF प्रयागराज के पर्यवेक्षण में STF फील्ड इकाई, प्रयागराज की टीम ने SRN हास्पिटल प्रयागराज में इलाज के दौरान लगभग 08 वर्ष पूर्व पुलिस अभिरक्षा से फरार आजीवन कारावास का सजायफ्ता व थाना कोतवाली प्रयागराज में पंजीकृत मु0अ0सं0-351/2015 धारा-223/224 भादवि में वांछित/सजायफ्ता रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित युवराज कोरी पुत्र बाबादीन, निवासी ग्राम दत्तीपुर, थाना कुमारगंज, फैजाबाद (अयोध्या) उम्र करीब-35 वर्ष को पी0पी0 सवानी हास्पिटल के पास सिद्ध कुटीर कार मेला के सामने, थाना क्षेत्र कपोदरा सूरत, गुजरात से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। उसके पास से एक अदद मोबाइल, एक अदद आधार कार्ड (छायाप्रति) और 200 रुपये नगद बरामद हुए।
DySP ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को मुकदमा उपरोक्त में थाना कपोदरा सूरत में दाखिल कर मा0 न्यायालय JMFC-07 उमरा सूरत के समक्ष पेश कर ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
