Breaking News

14वां जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 10 फरवरी से 16 फरवरी तक

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 8 फ़रवरी। नेहरू युवा केंद्र लखनऊ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा गृह मंत्रालय द्वारा आगामी 10 फरवरी से 16 फरवरी तक लखनऊ के राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान कुर्सी रोड में 14 वा जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, यह जानकारी अलीगंज स्थित केंद्रीय भवन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नेहरू युवा केंद्र संगठन के क्षेत्रीय निदेशक श्रीकांत पांडे ने दी।
श्री पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु वामपंथी विचारधारा प्रभावित क्षेत्रों से आदिवासी युवाओं का चयन किया जाता है जहाँ नक्सलवाद एक बड़ी समस्या है। कार्यक्रम के तहत युवाओं को देश के विभिन्न राज्यों में ले जाकर वहां की संस्कृति से उनका परिचय कराना देश की प्रगति का अवलोकन कराना उन्हें शैक्षणिक भर्मण के माध्यम से देश के विकास की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु प्रेरित करना आदि मुख्य उद्देश्य है। श्री पांडे ने आगे अपने संबोधन में बताया कि 10 से 16 फरवरी के इन 7 दिनों के कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक दिन सांयकाल आदिवासी लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता ,प्रतिदिन शैक्षणिक सत्र के के साथ-साथ लखनऊ जनपद का भ्रमण भी कार्यक्रम में शामिल है।
प्रेस वार्ता जिला युवा अधिकारी विकास सिंह ने बताया कि लखनऊ के कार्यक्रम में चार राज्यों बिहार ,छत्तीसगढ़ ,झारखंड एवं तेलंगाना के 8 जनपद गया ,बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर ,खूंटी ,गिरिडीह, सरायकेला खरसावां ,भद्राद्री कोठागुडेम से 200 युवा आदिवासी शामिल हो रहे हैं। इन युवाओं को उनके मूल निवास स्थान से लखनऊ तक ले आने एवं ले जाने के लिए CRPF, BSF, ITBP, SSB एस्कॉर्ट रहेंगे ।
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक विजय कुमार, निदेशक केंद्रीय संचार ब्यूरो मनोज वर्मा, R.Dir. NSS अशोक कुमार श्रोती, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन डॉ आराधना राज, उपनिदेशक पत्र सूचना कार्यालय मुल्तान सिंह यादव, सुंदरम चौरसिया रहे।

Check Also

इग्नू कैम्पस मे नेहरू युवा संसद कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र हुए सम्मानित

– छात्र बहुत ही उर्जा उत्साह से भरे होते है देश के लिए योगदान अतुलनीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES