वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 8 फ़रवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा सतीश महाना से आज हरियाणा विधानसभा की सार्वजनिक स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली और लोक निर्माण संबंधी समिति के सभापति दीपक मंगला समिति के सदस्यों विनोद भयना, लीलाराम, कृष्ण लाल सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान श्री महाना ने हरियाणा विधानसभा के सभापति एवं सदस्यों को उत्तर प्रदेश विधानसभा का प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने विधानसभा का भ्रमण कर श्री महाना के साथ विचार विमर्श किया I
