Breaking News

अखिल भारतीय स्वर्णकार चेतना मंच ने कराया परिचय सम्मेलन संपन्न, तीन जोड़े भी तय हुए

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अनुराग वर्मा
लखनऊ ३ फ़रवरी। अखिल भारतीय स्वर्णकार चेतना मंच ने मुन्नूलाल धर्मशाला चौक लखनऊ में स्वजातीय वर-कन्या परिचय सम्मेलन एवं तहरी भोज, स्वागत व सम्मान कार्यक्रम संस्थापक व अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय वरिष्ठ भाजपा नेता अंजनी श्रीवास्तव का माल्यार्पण व अंगवस्त्र पहनाकर अभिनन्दन किया। राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच संस्था के प्रदेश महासचिव मोहन वर्मा, लखनऊ मंडल महासचिव अमित कुमार वर्मा एवम् लखनऊ नगर सचिव मिश्रीलाल सोनी, अवधेश कुमार वर्मा का माल्यार्पण व अंगवस्त्र व बैच लगाकर स्वागत किया गया।
    अंजनी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समारोह के माध्यम से ऐसे कार्यक्रम हर समाज में होते रहना चाहिए इससे समाज का मनोबल बढ़ता है।
     राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के प्रदेश महासचिव मोहन वर्मा ने संगठन अध्यक्ष मणि लाल वर्मा एवं महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार का सन्देश देते हुए आयोजकों राधेश्याम वर्मा, संजय वर्मा, पंकज स्वर्णकार आदि को बधाई व शुभकामनायें दी और कहा कि समाजहित में ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए।
       इस अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप वर्मा, महामंत्री संजय वर्मा, कपिल सोनी, पंकज वर्मा, गौरव वर्मा, सचिन वर्मा, महेश वर्मा, अरुण रस्तोगी, बलराम वर्मा, अंकुर वर्मा, गोविन्द वर्मा, साधना वर्मा, प्रीति वर्मा, सुनीता वर्मा एवं राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच संस्था की पूरी टीम, समाजसेवी तथा दूर दूर से सपरिवार व स्थानीय सहित हजारों लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर तीन जोड़े भी तय किए गए। शादी की तिथि चेतना मंच द्वारा शीघ्र घोषित की जाएगी।

Check Also

शहीदी दिवस पर शहीदों को नकुल दुबे ने कांग्रेसियों सहित श्रद्धांजलि दी

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ 23 मार्च। आजादी के दिवाने शहीद भगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES