वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 2 फ़रवरी। आज अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अलाया अपार्टमेंट घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा मौके पर तमाम लोगों से बातचीत की। मौके पर मौजूद अपार्टमेंट के कई लोगों ने उन्हें बताया कि इस मामले में सबसे अधिक जिम्मेदार लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी तथा ठेकेदार हैं, किन्तु अब तक इनके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। साथ ही इन लोगों ने सरकार को उन्हें फ्लैट के बदले फ्लैट देने की भी मांग की।
पडोसी प्लाट के मालिक 90 वर्षीय राम प्रकाश ने कहा कि पिछले दस दिनों ने भारी संख्या में पुलिस वाले उनके प्लाट में जबरदस्ती बैठे हैं, जिससे पुरे इलाके में दहशत है। अमिताभ ने इन लोगों को आश्वासन दिया कि अधिकार सेना अंत तक उनकी लडाई लड़ेगी। उनके साथ डॉ नूतन ठाकुर, पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र मिश्र, जोनल अध्यक्ष शैलेन्द्र अस्थाना, जिलाध्यक्ष विजय अग्रवाल, अल्पसंख्यक अध्यक्ष शहजाद अली सहित अन्य लोग थे।
