वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 2 फ़रवरी। अध्यक्ष विधानसभा सतीश महाना ने छानबे (मिर्ज़ापुर) विधानसभा सीट से अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल के आकस्मिक निधन का संदेश जानकर गहरा शोक व्यक्त किया है।
विधायक राहुल प्रकाश छानबे विधानसभा सीट पर लगातार दूसरी बार विधायक बने थे। 2017 विधान सभा चुनाव में वे सबसे कम उम्र के विधायक बने थे। श्री महाना ने विधायकों के एक समूह के साथ बैठक के दौरान सूचना मिलने पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट की। विधानसभा अध्यक्ष ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के साथ ही शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें l
